अर्पित राणा के तेज अर्द्धशतक से पुरानी दिल्ली 6 की पहली जीत

Old Delhi 6's first win with Arpit Rana's quick half-century

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अर्पित राणा के तेज अर्द्धशतक और लक्ष्मण (3/41) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पुरानी दिल्ली 6 लगातार दो हार के बाद अपने तीसरे मैच में वेस्ट दिल्ली लॉयंस को बुधवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में सात विकेट से हरा अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी-20 क्रिकेट में जीत की राह पर वापस लौट आई। पुरानी दिल्ली अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के साथ खेलेगी।

वेस्ट दिल्ली लॉयंस टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के बाद शुरू के तीन ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद एकांश डोबाल के 14 गेंदों में 34, ऋतिक शौकीन के 28 और निचले क्रम में तिशांत के 9 गेंदों में 23 रन की पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट 141 रन ही बना पाई। 12वें ओवर में शौकीन के भी आउट हो जाने से वेस्ट दिल्ली लॉयंस का स्कोर 65/5 हो गया। हालांकि देव लाकड़ा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। लक्ष्मण (3/41) और आयुष ठाकुर (2 /27) पुरानी दिल्ली 6 के कामयाब गेंदबाज रहे।

सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने 43 गेंद में 56और वंश बेदी के मात्र 18 गेंदों में 30 रन की तेज पारियों की बदौलत जवाब में पुरानी दिल्ली 6 ने 17.1 20 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 146 रन बना मैच जीत लिया। पुरानी दिल्ली 6 ने तूफानी आगाज करते हुए 4 ओवर के अंदर 40 रन बना लिए थे। सनत सांगवान ने लक्ष्य का पीछा करने में अर्पित राणा की मदद की और दोनों ने 40 रनों की साझेदारी निभाई। जिसके बाद 11वें ओवर में सांगवान और 13वें ओवर में ललित यादव भी आउट हो गए, लेकिन अर्पित राणा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और स्कोरबोर्ड को चलाते रहे। अंत में वंश बेदी ने 18 गेंदों में 30 रन बनाकर 17 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्ट दिल्ली के लिए ऋतिक शौकीन ने 27 रन देकर पुरानी दिल्ली 6 के दो विकेट चटकाए।