रविवार दिल्ली नेटवर्क
बूँदी : बूँदी शौर्य और वीरता का प्रतीक कजली तीज मेला हुआ शुभारंभ , बूंदी में कजली तीज माता की सवारी शान और शौकत के साथ निकाली गई । परंपरागत बैंड बाजा घोड़ी और कई झांकियां इस शोभायात्रा में शामिल हुई ।
बालचंद पाड़ा रामप्रकाश टॉकीज शुरू हुई यह सवारी शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई मेला ग्राउंड कुंभ स्टेडियम छत्रपुरा पहुंची। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित ओएसडी राजीव दत्ता भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। जिन्होंने कजली तीज माता की परंपरागत निकाले जाने वाली शोभा यात्रा के बारे में कहा कि शान और शौकत राजशि ठाट बाट से आज भी परंपरागत कजली तीज मेले से पूर्व दो दिवसीय शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसका शुभारंभ हुआ है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित सभापति मधु नुवाल मेला संयोजक आदि और आमजन जनप्रतिनिधि इस शोभायात्रा में भाग लिया । सड़क के दोनों और शोभायात्रा को देखने के लिए शहर वासी महिला पुरुष बच्चे खड़े हुए थे ,और अपने मोबाइल के कमरे में इस पल को कैद करते हुए नजर आ रहे थे।