- कप्तान रोहित और पोलार्ड का रनों के लिए जूझना मुंबई की चिंता
- हैदराबाद के उमरानव नटराजन से ‘तूफान’ से मुंबई को चौकस रहना होगा
- तेज गेंदबाज बुमराह और सैम्स जिता सकते हैं मुंबई को ‘सम्मान’ की लड़ाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद की 2022 आईपीएल में अब तक कहानी है, लगातार दो हार, लगातार पांच जीत और फिर लगातार पांच हार। हैदराबाद के 12 मैचों में मात्र पांच जीत से दस अंक हैं। मुंबई इंडियंस की कहानी भी बेहद निराशाजनक रही है और शुरू के लगातार आठ मैच हार कर वह सबसे पहले प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। मुंबई ने मौजूदा सीजन में नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के साथ अपने अंतिम चार में से तीन मैच जीते हैं और 12 मैचों के बाद उसके मात्र छह अंक हैं। सच तो यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद और दसवें व अंतिम स्थान पर चल रही पांच की चैंपियन मुंबई का सूरज मौजूदा आईपीएल में अस्त हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान बचाने की लड़ाई होगी। मौजूदा सीजन में मुंबई के बल्लेबाजों ने निजी तौर पर बल्ले से बढिय़ा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को ज्यादा मैचों में जीत के मुकाम तक पहुंचने में नाकाम रहे। हैदराबाद को अपने 12 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के ताश के पत्तों की तरह ढहने के कारण 54 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
मुंबई की चिंता अपने कप्तान रोहित शर्मा (218 रन) का मौजूदा सीजन में 12 मैचों और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ख्यात काइरन पोलार्ड (144) का 11 मैचों के बाद रनों के लिए जूझना और एक अद्र्धशतक न जड़ पड़ा। मुंबई की ताकत समझी जाने वाली उसकी बल्लेबाजी ही उसे मौजूदा सीजन में दगा दे गई है। कोढ़ में खाज यह है कि कंधे में चोट के चलते इशान किशन की तरह तीन अद्र्बशतक जडऩे वाले सूर्यकुमार यादव (303 रन)मौजूदा सीजन के अंतिम पड़ाव के करीब पहुंचने के चलते बाहर हो गए हैं। बढिय़ा आगाज करने और तीन अद्र्बशतक जडऩे के बाद सबसे महंगे इशान किशन(328 रन) और दो अद्र्धशतक जड़ चुके रन बनाने में मुंबई के लिए सबसे आगे चल रहे तिलक वर्मा(368 रन) बल्लेबाजी में एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। मुंबई के लिए उत्साह की बात यही है कि उसने अपने पिछले यानी 12वें मैच में चेन्नै सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया। मुंबई के लिए एक अच्छी बात यह है कि अब तक मात्र छह मैच खेलने वाले टिम डेविड (106) फिनिशर के रूप में रंग में आ गए हैं। पिछले मुंबई को जीत के साथ अपना सम्मान बचाना है तो उसे हैदरबाद की ताकत आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 157 कि. मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक(18 विकेटा), यॉर्कर किंग टी नटराजन (18 विकेट) और स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार (11 विकेट) , रफ्तान के सौदागर मार्को येनसन (7 विकेट) के साथ ऑलराउंडर आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर(चार विकेट) से चौकस रहने की जरूरत है।
हैदराबाद को जीतना है तो अभिषेक शर्मा, तीन अद्र्बशतक जमा रन बनाने में दूसरे नंबर पर चल रहे एडन मरक्रम(358 रन), दो दो अद्र्बशतक जड़ चुके राहुल त्रिपाठी (317 रन), निकोलस पूरन (263 रन) और रनों के लिए तरसते मात्र एक अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान केन विलियमसन (208 रन) को बल्ले से एक इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन करना होगा। सही वक्त पर रंग में आने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (11 विकेट), डैनियल सैम्स (11 विकेट,), रिले मेरिडिथ (7 विकेट) ,लेफ्ट आर्म स्पिनर कुमार कार्तिकेय (5विकेट), लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन (9विकेट) और ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन मुंबई को सम्मान की यह लड़ाईÓजिता सकते हैं। डैनियल सैम्स ने शुरू के मैचों में खासा महंगे रहने के बाद पिछले करीब चार मैचों से धार व रफ्तार दिखा विकेट चटकाने के साथ प्रतिद्वंद्वी टीमों की रनों की रफ्तार पर लगाई है। साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की हार के बावजूद जिस तरह जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए उससे उनके हैदराबाद के अभिषेक शर्मा व विलियमसन की सलामी जोड़ी, राहुल त्रिपाठी और एडन मरक्रम को रोकने की आस लगाई जा सकती है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।