
रविवार दिल्ली नेटवर्क
फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद निवासी सीआरपीएफ जवान विक्रम यादव जम्मू कश्मीर के बारामूला में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। जिनका पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव खददूसपुर फ़िरोज़ाबाद लाया गया। जहां गमगीन माहौल में सलामी देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
विक्रम यादव के अलावा उनका छोटा भाई विमल कुमार यादव भी इम्फाल में सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर सेवारत है तथा उनके पिता एवं चाचा भी इसी विभाग में हैं। विक्रम यादव अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी के अलावा माता पिता, भाइयों सहित भरा परिवार छोड़ कर दुनिया से विदा हो गए है।