जम्मू मेडिकल कॉलेज पहला हॉस्पिटल, जहां आज से मेडिकल स्टाफ के लिए आर्म्ड सिक्योरिटी लगा दी गई है

Jammu Medical College is the first hospital, where armed security has been imposed for the medical staff from today

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जम्मू : जम्मू कश्मीर में जम्मू मेडिकल कॉलेज पहला हॉस्पिटल है जहां आज से मेडिकल स्टाफ के लिए आर्म्ड सिक्योरिटी लगा दी गई है। मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने से डॉक्टरों में सुरक्षा का माहौल बना है। जम्मू मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ नरेंद्र भाटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने जम्मू।मेडिकल कॉलेज में आर्म्ड सुरक्षा लगा दी है क्योंकि कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे है। डॉ नरेंद्र भाटियाल ने बताया कि डॉक्टरों की मांग थी कि वर्किंग प्लेस सिक्योरिटी और वर्किंग प्लेस की upliftment को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्किंग प्लेस की अपलिफ्टमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक कमेटी बनाईं है जो डॉक्टरों की वर्किंग प्लेस की upliftment बारे अपने सुझाव देगी। यहां तक हॉस्पिटल में मरीजों के लिए भी देखा जा रहा हैं कि किस तरीके से उनकी सुविधाएं बढ़ाई जाए।