रविवार दिल्ली नेटवर्क
मऊ : मऊ जिले के पालिका कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा दिवस पर आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आशाओं की भूमिका को सुदृढ़ करने पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों और नवीन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के प्रत्येक विकास खंड से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह ने कहा कि आशा कार्यकत्री स्वास्थ विभाग के रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला कार्यकत्रियों की बहुत आवश्यकता है क्योंकि महिलाएं, महिला को ही अपनी सही बात बता सकती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कार्यक्रमों में आशा की सहभागिता से स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग मिलता है ।