रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: लगभग ढाई साल पहले भारतीय वायुसेना ने गलती से पाकिस्तान की सीमा में ब्रह्मोस मिसाइल दाग दी थी। इससे भारत और पाकिस्तान के संबंधों में और तनाव आ गया। तो अब सेना का एक ड्रोन (यूएवी) शुक्रवार सुबह बेकाबू होकर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ।
मिनी टैक्टिकल ड्रोन को सुबह 9.25 बजे भारतीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण मिशन के तहत संचालित किया जा रहा था, जब तकनीकी खराबी के कारण यह नियंत्रण से बाहर हो गया। सूत्रों ने कहा, वे भारत के भिंबर गली सेक्टर के सामने पाकिस्तान के निकियाल सेक्टर में गए। यह जानने के बाद कि ड्रोन पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे में है। भारतीय सेना ने हॉटलाइन के जरिए पाकिस्तानी सेना को संदेश भेजकर इसे वापस करने को कहा। हालाँकि, पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है।