टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण अमृत भारत रेलवे स्टेशन का किया जा रहा है विकास

The work of Tikamgarh Railway Station is being inspected. Development of Amrit Bharat Railway Station is being done

रविवार दिल्ली नेटवर्क

टीकमगढ़ : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकार मंत्री वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को टीकमगढ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। और अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत यहां कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री ने फुट ओवर ब्रिज, रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा में फूड कैंटीन, टिकट विंडो एवं प्लेटफार्म पर रेलवे कोच डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड , फुट ओवर ब्रिज ,2 नम्बर प्लेटफार्म का निर्माण, एक नंबर प्लेटफार्म पर छाया सेट का विस्तारीकरण के साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया ।

टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 5 रेलवे स्टेशन टीकमगढ़ , छतरपुर ,हरपालपुर, निवाड़ी, ओरछा अमृत भारत आदर्श स्टेशनों में शामिल हैं। इनका आधुनिकीकरण किया जा रहा है इन सभी पांचो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बोगी डिस्प्ले बोर्ड के साथ विभिन्न सुविधाओं का विस्तर किया जा रहे हैं ।