डीजीसीए ने एयर इंडिया पर अयोग्‍य चालक दल से उड़ानें संचालित करने पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

DGCA fines Air India Rs 90 lakh for operating flights with unqualified crew

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-डीजीसीए ने अयोग्‍य चालक दल सदस्यों के साथ उड़ानें संचालित करने के लिए एयर इंडिया लिमिटेड पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के परिचालन निदेशक पर 6 लाख रुपये और प्रशिक्षण निदेशक पर 3 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है। संबंधित पायलट को भी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। यह घटना पिछले महीने डीजीसीए के संज्ञान में आई। जांच में कर्मचारियों की कमियां और कई उल्लंघन सामने आए।