भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है तभी चुनाव की तारीख बदलवा रही है- दुष्यंत

Bharatiya Janata Party is nervous that is why it is changing the election date - Dushyant

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जींद : पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से घबरा गई है तभी चुनाव की तारीख को टालने का प्रयास करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख रही है, जबकि चुनाव आयोग एक बार तारीख निश्चित करने के पश्चात उसमें कोई बदलाव नहीं करता।

उन्होंने आज जींद में कार्यकर्ताओं की बैठक के पश्चात पत्रकारों द्वारा बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली द्वारा चुनाव आयोग को लिखे पत्र बारे पूछे सवाल के जवाब में दी। जजपा नेता ने पिछले छः माह के दौरान प्रदेश में अपराधों की संख्या में इजाफा होने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने चौधरी बिरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व सांसद ब्रिजेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा किउनको घर पर तो बैठा दिया । खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि वें उचाना लड़गें भी और जीतेंगे भी। उन्होने कहा, कांग्रेस पार्टी का दस वर्ष का शासनकाल भी प्रदेश की जनता देख चुकी है और उनके दस वर्ष के शासनकाल में किस प्रकार क्षेत्रवाद का बोल-बाला रहा उससे प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है।