
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोंडा : गोंडा के जिलापंचायत सभागार में रविवार को स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियों को डीएम और सीडीओ ने सम्मानित किया। राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन योजना के अंतर्गत लखपति CRP और लखपति दीदियों को चेक प्रदान किया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने जनपद के 155 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 32 लाख 50 हजार सामुदायिक निवेश निधि के रूप में और 171 SHG को 51 लाख तीस हजार रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में फण्ड का वितरण किया। इसके साथ ही जनपद में 42 हजार लखपति दीदी चिन्हित हैं, जिनमें से 7 हजार 6 सौ 64 लखपति दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा आज की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर न केवल खुद सशक्त हो रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।