किसान हित में ठोस प्लानिंग के साथ काम करने के निर्देश

Instructions to work with concrete planning in the interest of farmers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड शासन में कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे ने शनिवार को जनपद चमोली में कृषि से जुड़े सभी रेखीय विभागों के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को आपस में तालमेल बनाते हुए किसान हित में ठोस प्लानिंग के साथ काम करने के निर्देश दिए। सचिव ने निर्देश दिए कि कृषकों के समृद्वीकरण एवं सशक्तिकरण के लिए सभी रेखीय विभाग मिलकर इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन करें। ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। किसानों के हित को ध्यान में रखकर विभागीय योजनाएं तैयार की जाए। योजनाएं तैयार करते हुए उसकी आवश्यकता का मूल्यांकन किया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्वता का ध्यान रखते हुए उसका भौतिक सत्यापन भी किया जाए।