‘जयंत त्यागी’ बने लोहिया वाहिनी के ‘राष्ट्रीय सचिव’

'Jayant Tyagi' becomes 'National Secretary' of Lohia Vahini

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर गाजियाबाद के निवासी जुझारू नेता जयंत त्यागी को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। जयंत त्यागी को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। यहां आपको बता दें कि गाजियाबाद के निवासी जयंत त्यागी समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है, वह पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश सचिव, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, लेकिन वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले जयंत त्यागी ने सांसद हरेंद्र मलिक व विधायक पंकज मलिक के साथ लखनऊ में अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लें ली थी, तब ही से जयंत त्यागी व उनकी पूरी टीम को उनके सम्मानजनक एडजस्टमेंट का इंतजार था, जो अब जाकर के पूरा हुआ है।

इस अवसर पर जयंत त्यागी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक पंकज मलिक व सपा के समस्त केन्द्रीय, प्रदेश, जिला व शहर नेतृत्व का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। जयंत त्यागी ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे ।