फ़तेहपुर ज़िले में गिरधर गोपाल मंदिर की स्थापना मीरा जी ने की थी

Girdhar Gopal Temple in Fatehpur district was established by Meera Ji

रविवार दिल्ली नेटवर्क

फ़तेहपुर : फ़तेहपुर ज़िले में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शिवराजपुर स्थान का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है। 15वीं सदी में यहाँ गिरधर गोपाल मंदिर की स्थापना मीरा जी ने की थी। मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की वही मूर्ति स्थापित हैं जिसे मीरा अपने हृदय से लगाएं रखती थी। कहा जाता है कि विश्व में और कहीं भी अष्टभुजीय ऐसी अद्वतीय मूर्ति गिरधर गोपाल जी की नहीं है। कार्तिक भर लोग जब भी गंगा स्नान को आते हैं तो यहां आकर गिरधर गोपाल जी के दर्शन करते हैं।मान्यता है कि कृष्ण की उपासक मीरा अभी भी सुबह पूजा करने आती है।स्थानीय लोग व पुजारी बताते है कि कृष्ण प्रेम में मीरा राज घराने को छोड़कर निकली तो अपने साथ आराध्य गिरधर गोपाल जी को लेकर शिवराजपुर आईं थी। यहाँ गंगा घाट पर कुछ दिन ठहरने के बाद जाने लगीं तो गिरधर गोपाल की मूर्ति यहां से नही उठी। इसके बाद मीरा मूर्ति यहीं पर स्थापित कर बनारस चली गयी ।