- भारत ने टी 20 विश्व कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम में जांची परखी खिलाड़ियों पर किया भरोसा
- यस्तिका भाटिया की टीम में वापसी, पर टीम के साथ जाना श्रेयंका की तरह फिट होने पर निर्भर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले नौवें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। भारत ने टी 20 महिला विश्व कप के लिए चुनी टीम में अपनी जांची पर परखी क्रिकेटरों पर ही भरोसा करते हुए इस साल जुलाई में हुए टी 20 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची अपनी टीम की 15 में 14 क्रिकेटरों को टीम में शामिल किया है।
भारत की महिला एशिया कप के फाइनल में खेलने वाली टीम की अकेली उमा छेत्री ही ऐसी खिलाड़ी हैं जो कि टी 20 विश्व कप के लिए चुनी टीम में जगह पाने में नाकाम रही हैं लेकिन वह बावजूद इसके तनुजा कंवर और साइमा ठाकुर के साथ ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ यूएई जाएंगी। आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन महिला चयन समिति ने किया। भारतीय महिला टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने की।पहले यह महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शनों के चलते इसे बीते हफ्ते ही यूएई स्थानांतरित किया गया।कई देशों ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश न जाने की सलाह दे चुके हैं। टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप 3 अक्टूबर को शुरू होगा और फाइनल 20 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा और फिर 6 अक्टूबर को इसी जगह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी टी 20 महिला विश्व कप में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, ओपनर शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज के साथ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष पर निर्भर करेगी। भारत की तेज गेंदबाज की कमान पूजा वस्त्रकर व रेणुका सिंह जैसी सदाबहार तेज गेंदबाज संभालेंगी जबकि स्पिन का जिम्मा दीप्ति शर्मा, राधा यादव और श्रेयंका पाटील की त्रिमूर्ति पर होगा। भारत ने उमा छेत्री की जगह विकेटकीपर बैटर यस्तिका भाटिया को टी -20 महिला विश्व कप के लिए अपनी टीम में शामिल जरूर किया है लेकिन वह भी श्रेयंका पाटील की तरह पूरी तरह फिट होने पर ही टीम मे साथ यूएई जाएंगी। श्रेयंका की अंगुली में टी 20 महिला एशिया कप के दौरान फ्रेक्चर आ गया था। वहीं यस्तिका भाटिया ने भारत के लिए आखिरी टी 20 मैच इस साल अप्रैल में सिलहट में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था लेकिन उसके बाद से चोट के चलते वह क्रिकेट से बाहर हैं। यस्तिका फिलहाल बीसीसीआई की नैशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अपने बाएं घुटने में आई चोट से उबरने में जुटी हैं। इस साल डब्ल्यूपीएल में यस्तिका आठ मैचों में कुल 204 रन बना रन बनाने में तीसरे स्थान पर रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप में अंगुली मे चोट के चलते बाहर होने पर भारतीय महिला टीम में जगह पाने वाली स्पिन ऑलराउंडर तनुजा कंवर, छेत्री और तेज गेंदबाज साइमा ठाकुर के साथ तीन ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में भारतीय महिला टीम के साथ टी 20 महिला विश्व कप के लिए यूएई जाएंगी। भारत ए महिला टीम के हाल ही के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली बैटर राघवी बिष्ट और लेग स्पिन प्रिया मिश्रा नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया यानी ये दोनों देश में ही रहेंगी और जरूरत पड़ने पर ही इन दोनों को यूएई भेजा जाएगा।
भारत की आईसीसी टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्धा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर , अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलान हेमलता, आाशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटील,सजना सजीवन।
*फिट घोषित किए जाने पर ही टीम के साथ जाएंगी।
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री(विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा।