रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर के बाहर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान कोई श्रद्धालुओं को चोट भी आई है.
आपको बताते चलें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजधानी पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. शाम होते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. अनियंत्रित श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन में हल्का बल प्रयोग किया.
आपको बताते चलें कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं . अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए और श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इस्कॉन मंदिर में भगदड़ की कोई घटना नहीं हुई है। कुछ लोग लाइन तोड़कर मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें बलपूर्वक रोका गया है। वर्तमान में श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं। वरीय पदाधिकारी स्थल पर मौजूद हैं।