आभूषण कारोबारी की हत्या के खिलाफ स्वर्णकार संघ के लोगों ने अपनी-अपनी दुकान बंद रखी

People of Goldsmiths Association kept their shops closed in protest against the murder of jewelery businessman.

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रोहतास : खबर सासाराम से है। 22 अगस्त को सासाराम के बड्डी थाना के पास एक आभूषण कारोबारी की हत्या के खिलाफ सरकार स्वर्णकार संघ के लोगों ने आज अपनी-अपनी दुकान बंद रखी है तथा विरोध दर्ज कराया है। जिले के तमाम जेवर कारोबारी आज विरोध स्वरुप अपने-अपने दुकान बंद रख जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही हत्या के बाद उभरे जनाक्रोश में थाना पर हुए पथराव मामले में लगातार ग्रामीणों की हो रही गिरफ्तारी को रोकने की मांग की है।

बता दे की 22 अगस्त को बड्डी थाना क्षेत्र के सिकुही गांव के रहने वाले जेवर कारोबारी सूरज सोनी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद 23 अगस्त को ग्रामीणों की भीड़ ने थाने पर पथराप कर दिया था। अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से जेवर कारोबारी में निराशा है। इन लोगों ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जिसको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया है।