- सिराज की जगह सैनी इंडिया बी, उमरान की जगह गौरव को इंडिया सी में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमारी के चलते दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं क्योंकि इन दोनों के ही इस चैंपियनशिप के शुरू होने तक स्वस्थ होने की उम्मीद नहीं थी। सिराज के बाहर होने से उनकी जगह नवदीप सैनी को इंडिया बी टीम में शामिल किया गया है जबकि उमरान जगह गौरव यादव को इंडिया सी टीम में लिया गया है। रवींद्र जडेजा को इंडिया बीटीम से मुक्त कर दिया गया हैं लेकिन इसका आधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया है। रवींद्र जडेजा की जगह किसी वैकल्पिक खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। दिलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में शुरू होगी। सीनियर पुरुष चयन समिति को सिराज और उमरान मलिक के बीमारी के चलते बाहर होने के कारण ही इसकी अलग अलग टीमों के लिए कुछ बदलाव करने पड़े।
तेज 32 बरस के तेज गेंदबाज गौरव यादव मूल रूप से मध्यप्रदेश के हैं लेकिन पिछले सीजन में पुड्डीचेरी से खेले और रणजी ट्रॉफी में 2023-24 के सीजन में 41 विकेट चटका दूसरे स्थान पर सुर्खियों में रहे। गौरव ने रणजी ट्रॉफी में मात्र 11 पारियों में गेंदबाजी की 14.58 की औसत से पहले राउंड में पांच बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने के साथ दिल्ली के खिलाफ दस विकेट भी चटकाए। लाल गेंद से गौरव यादव ने 2022-23 में 24, 2021-22 में 23 और 2019-20 में 23 विकेट चटका चुके हैं। गौरव नवंबर 2012 में इस फॉर्मेट में आगाज कर 37 प्रथम श्रेणी मैच खेल कर 141 विकेट चटका चुके हैं।
वहीं चोट से परेशान रहे नवदीप सैनी 2020-21में ऑस्ट्रेलिया के दौारे पर भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले फिर से सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की निगाहों में आने का मौका मिला है। सैनी पिछले सीजन में इंडिया ए के लिए दो चार दिवसीय मैचों में -एक इंग्लैड लॉयंस के खिलाफ घर में एक दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर -में खेली लेकिन इन चारों पारियों में एक विकेट ही चटका पाए।
मूल रूप से जोनल दिलीप ट्रॉफी में पांच (बाद में छह ) जोन की टीमें शिरकत करती थी लेकिन पिछले कुछ सीजन से इसके फॉर्मेट में बदलाव किया गया है और इस बार इसमें चार टीमें ही शिरकत करेंगी। अब चूंकि दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड 19 सितंबर से मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज से टकरा रहा है और ऐसे में जो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुने जाएंगे उनकी जगह अन्य खिलाड़ी लेंगे।
दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों के लिए चार संशोधित टीमें हैं :
इंडिया ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग,ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्ण, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कावरेप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।
इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतिश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर,नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार,राहुल चाहर,आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन.जगदीशन (विकेटकीपर)।
इंडिया सी : ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), सई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पॉरेल (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुतार, गौरव यादव, व्यशक विजयकुमार, अंशुल काम्बोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।
इंडिया डी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व टाइडे, यश दुबे, देवदत्त पड्डीकल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सरांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।
नोट : *नीतिश कुमार रेड्डी का दिलीप ट्रॉफी में शिरकत करना उनके फिट होने पर निर्भर।