10 वर्ष की निरन्तर सेवा पर नियमितीकरण के लिये आन्दोलन की रूपरेखा तय

Outline of movement decided for regularization on 10 years of continuous service

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड की गांधी रोड़ में आयोजित बैठक में 10 वर्ष की निरन्तर सेवा पर नियमितीकरण के लिये आन्दोलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश गोसांई ने की।

3 सितम्बर को देहरादून में विशाल रैली की तैयारी को लेकर बैठक में तय किया गया कि रैली परेड ग्राउंड पानी की टंकी के नीचे दून क्लब के सामने से सचिवालय के लिये कूच करेगी, रैली में पूर्व दिये गये मांग-पत्र के अनुसार मांग होगी कि समस्त निगमों में 10 साल की निरन्तर सेवा कर रहे दैनिक, संविदा, विशेष श्रेणी, पी टी सी, उपनल आदि कार्मिकों का एक साथ नियमितीकरण किया जाए, प्रत्येक निगम, संघ, संगठन, यूनियन, परिषद अपने अपने बैनर लेकर रैली हेतु चलेंगे, अगले आन्दोलन की घोषणा रैली के दौरान की जायेगी ( जिसमें कार्य बहिष्कार, टूल डाउन) की घोषणा हो सकती है, आन्दोलन को सुचारू रूप से चलाने के लिये दिनेश पन्त को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया ।

बैठक में तय किया गया महासंघ के घटक संघ, संगठन, परिषद, यूनियन अपने अपने विभागीय अध्यक्षों को नोटिस जारी करेगें।
इस अवसर पर दिनेश गोसांई , बी एस रावत, दिनेश पन्त, प्रेमसिंह रावत, शीशपाल रावत, टी एस बिष्ट, श्याम सिंह रावत, मेजपाल, संदीप मलहोत्रा, गौरव बर्नवाल, ओम प्रकाश भट्ट, राजेश रमोला, चतर सिंह, जीवानन्द, दिवाकर शाही, राकेश पेटवाल, आदि उपस्थित रहे ।