रायपुर में हुई मौसम विज्ञान विभाग की कार्यशाला

Meteorological Department's workshop held in Raipur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है। इसके प्रतिकूल प्रभावों का सामना करने के लिए हमें ज्यादा सक्षम होना होगा। यह बात राज्यपाल ने आज रायपुर में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग की अथक सेवाओं के कारण आज हम प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन से जुड़े जोखिमों का बेहतर तरीके से सामना कर पा रहे हैं।

कार्यक्रम में भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग अपनी जनसेवा का एक सौ पचासवां वर्ष मना रहा है। इसी के तहत आज छत्तीसगढ़ में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।