प्रदेश में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

National Deworming Day was celebrated in the state today

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान एक से उन्नीस वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि की दवा खिलाई गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के जे.आर. दानी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डॉक्टर व्ही.आर. भगत ने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ सात लाख संतानवे हजार बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। आज जो बच्चे दवा खाने से छूट गए हैं, उन्हें चार सितंबर को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी।