ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 3 से 1 करोड़ रूपये तक का पुरस्कार मिलेगा

Players of the state who win medals in the Olympic Games will get awards ranging from Rs 3 to Rs 1 crore

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रायपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष दो हजार इक्कीस-बाईस और बाईस-तेईस के लिए संतानवे खिलाड़ियों को छिहत्तर लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की। वहीं, पांच सौ दो पदक विजेता खिलाड़ियों को साठ लाख तैंतीस हजार रूपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर में लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान का ऑफ सेंटर भी शुरू किया जाएगा, जो खेलों के क्षेत्र में प्रदेश की बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ ‘‘क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना‘‘ शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस योजना में खेल मैदानों के उन्नयन के साथ ही खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय खेल उपकरणों की व्यवस्था, खेल प्रतिभाओं की खोज, खेल क्लबों को आर्थिक सहायता और पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास और शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और विधायक मौजूद थे।