मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई

Food Safety and Drug Administration Department took action in Mathura

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मथुरा : मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बडी कार्रवाई की है। यहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान के समीप निर्धारित दायरे में आने वाली मीट की 11 दुकानों के पंजीकरण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रद्द कर दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई नगर निगम की रिपोर्ट मिलने के बाद की है। विभाग ने पुलिस को भी इन दुकानों को बंद कराने को पत्र लिखा है। कोतवाली क्षेत्र के नवनीत नगर में पूर्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से मीट की 11 दुकानों का पंजीकरण हुआ था। इसी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मीट की तीन दुकानों को शिकायत मिलने पर सील किया गया था।