AMU में नेत्रदान महादान कार्यक्रम का आयोजन

Eye donation mega donation program organized in AMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अलीगढ़ : नेत्रदान महादान है, इसी सूत्र वाक्‍य को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें कई पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों ने नेत्रदान करने के लिए आगे आकर अपना नाम दर्ज कराया। दरअसल, 3 साल पहले एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब यहां तीन आई ट्रांसप्लांट किए गए थे। धीरे धीरे यह संख्‍या बढती गई। इस मौके पर नेत्र रोग विभाग की प्रोफेसर मीना माहेश्वरी ने बताया कि नेत्रदान अभियान के तहत 39 वां कार्यक्रम विभाग में रखा गया है। जिससे लोगों के अंदर नेत्रदान करने को लेकर जो भ्रांतियां हैं वह दूर हो सके और लोगों को सही जानकारी मिल सके।