जैसलमेर : पाक विस्थापित को मिली नागरिकता

Jaisalmer: Pak displaced person gets citizenship

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जैसलमेर : जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए हॉल में शुक्रवार शाम को जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बीस पाक विस्थापितो को भारतीय नागरिकता प्रमाण- पत्र प्रदान किए। भारतीय नागरिक बनने पर पाक विस्थापितो ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका भारतीय नागरिक बनने का सपना पूरा हो गया। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर ने श्रीमती शकीना, रिड़मल, नजीर, मतली माई, भगवान सिंह और श्रीमती सुगना को भारतीय नागरिकता प्रमाण -पत्र प्रदान किए।

इस दौरान गृह मंत्रालय के उपसचिव राजेश जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, हिंदूसिंह सोढा समेत पाक नागरिक और उनके परिजन मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने पाक विस्थापितो को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के उपरांत भारतीय नागरिकता मिलने पर बधाई दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि भारतीय नागरिकता के लिए दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था। इधर भारतीय नागरिक बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए पाक विस्थापितों ने बताया कि वे भारतीय नागरिक बनने पर बेहद खुश हैं। उन्होंने इस खुशी को मिठाई बांट और एक दूसरे को माला पहना कर बधाई दी।