रविवार दिल्ली नेटवर्क
बुलंदशहर : बुलंदशहर जिले की पुलिस ने 6 ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो कि कॉमन मैन को पहले सुनियोजित तरीके से अपने जाल में फंसाने का प्रयास करते और उसके बाद फिर ब्लैकमेल करके धन ऐंठते थे. पहले ये लोग मिस्ड कॉल करते और ज़ब कोई कॉल करता तो गिरोह की महिला आम आदमी को जाल में फंसाती थी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये, पांच मोबाइल फोन, दो चैक, 50 हज़ार के स्टाम्प भी बरामद किए गये हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मिस्ड कॉल के बाद पुरुष करता था महिला के फोन पर बात तो महिला भोले भाले लोगों को बुलाकर अपना शिकार बनाते और फिर पुरुष को किसी जगह पर बुलाते और उसके बाद महिला सदस्य झांसे में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कमरे में ले जाती , कमरे में घुसते ही महिला के साथी धावा बोल देते थे। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा फंसाये गए युवकों के साथ गिरोह के लोग मारपीट करते थे. युवकों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का डर दिखाकर अवैध वसूली करते थे। अब तक बुलन्दशहर के आधा दर्जन से अधिक लोगों को इसी तरह अपने चंगुल में फंसाकर लगभग 8लाख रूपये की वसूली करने के मामले सामने आए हैं. एसएसपी ने बताया कि ये पूरा गैंग बेहद ही शातिर किस्म का है जो कि वब तक लोगों से 8 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं. एसएसपी ने बताया कि आज यानी शनिवार को स्वाट टीम और बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.