वाराणसी में मूर्तिकार बना रहे इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं

Sculptors are making eco friendly Ganesh idols in Varanasi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वाराणसी : गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए बनारस में मूर्तिकारों द्वारा इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। इन गणेश प्रतिमाओं को घर में ही एक बड़े से टब में भी विसर्जित किया जा सकता है, जो बाद में मिट्टी का स्वरूप ले लेगी और इस मिट्टी का उपयोग आप गमले में पौधा लगाने के लिए भी कर सकते हैं। इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने वाले जिमी प्रजापति ने बताया कि वह तीन पीढ़ियों से प्रतिमा बनाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि हम कच्ची मिट्टी से जो की गंगा से लाई होती है उससे इन प्रतिमाओं को बनाने का करते हैं और इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हैं ताकि वह किसी तरह से नुकसान दायक ना हो।