हमारे कोच सरदार सिंह का सबसे ज्यादा ध्यान खिलाडिय़ों की फिटनेस पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता फुलबैक बीरेद्र लाकरा की अगुआई में मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम 23 मई से जकार्ता (इंडोनेशिया) में शुरू हो रहे हीरो पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने का सपना संजोए बेंगलुरू से जकार्ता रवाना हो गई। हॉकी संन्यास तोड़ कर फिर हॉकी खेलने को तैयार हुए ड्रैग फ्लिकर की कलाई में बेंगलुरू में अभ्यास के दौरान लगी चोट के कारण बाहर होने से लाकरा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारत की टीम पूल ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, जापान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ है। मलयेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की टीमें पूल बी में है।
भारत अपने अभियान का आगाज अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 मई को मैच से करेगी। भारत ने 2017 में ढाका में एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पिछला संस्करण के फाइनल में मलयेशिया को हरा कर खिताब जीता था। भारत के कप्तान बीरेन्द्र लाकरा ने कहा, ‘जहां तक एशिया कप में भारत की संभावनाओं की बात है तो हम इसमें मैच दर मैच आगे बढऩा चाहेंगे। बेशक पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को लेकर खासी बैचेनी है। पाकिस्तान के खिलाफ हम अपने खेल पर ध्यान देंगे और वहां से आगे बढ़ेंगे।। हमारी टीम एशिया कप खासा प्रतिष्ठिïत टूर्नामेंट है इसमें शिरकत करने को लेकर हमारी टीम खासी रोमांचित हैं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत की नुमाइंदगी करेंगे। इसमें शिरकत करने को लेकर हमारी टीम में स्वाभाविक रूप से जोश का माहौल है। जहां तक हमारी टीम की तैयारियों का ताल्लुक है तो हमारा साई बेंगलुरू में एशिया कप के लिए लगाया गया शिविर खासा मुश्किल और कारगर रहा। हमें शिविर में हर खिलाड़ी की ताकत को और जानने का मौका मिला। इससे मैदान पर हम खिलाडिय़ों का संवाद भी बेहतर हुआ है। हमारे कोच सरदार सिंह का खिलाडिय़ों की फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान है।’
मैच का समय : शाम पांच बजे से(भारतीय समयानुसार)