आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पाकिस्तान एयरलाइंस का होगा निजीकरण

Pakistan Airlines will be privatized due to poor economic condition

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बताया जा रहा है कि बिगड़ती वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए पीआईए का निजीकरण किया जाएगा और यह प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, गौरतलब है कि निजीकरण की प्रक्रिया पहले दी गई समय सीमा के भीतर पूरी नहीं हो पाई थी।

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। हाल ही में एक यात्री ने विमान के इंटीरियर की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के पास अब इस अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन का निजीकरण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

जैसे-जैसे विदेशी मुद्रा भंडार घटता जा रहा है, पाकिस्तान अपनी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों को बेचने की तैयारी में है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि बिगड़ती वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए पीआईए का निजीकरण किया जाएगा और यह प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, गौरतलब है कि निजीकरण की प्रक्रिया पहले दी गई समय सीमा के भीतर पूरी नहीं हो पाई थी।