कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए सुविधाओं को और मज़बूत बनाया जाएगा

Facilities for cancer screening will be strengthened

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान में प्राथमिक स्तर पर कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए सुविधाओं को और मज़बूत बनाया जाएगा। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा है कि आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सीएचओ के माध्यम से कैंसर रोकथाम के कार्य को गांव-ढाणी तक अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा। श्रीमती सिंह ने कल जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में आयोजित स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि स्क्रीनिंग के लिए जिलेवार योजना भी बनाई जाएगी। साथ ही, प्रदेश में अक्टूबर महीने से बड़े स्तर पर कैंसर जागरुकता अभियान संचालित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से आमजन को कैंसर रोग के लक्षण, जांच और उपचार को लेकर जानकारी दी जाएगी।