- होड़ से बाहर मुंबई को हल्के नहीं ले सकती है दिल्ली
- मिचेल मार्श का सही वक्त पर रंग में लौटना दिल्ली को जगी जीत की आस
- वॉर्नर , पंत और पॉवेल ने दिखाया दिल्ली को संकट से उबारने का दम
- कुलदीप यादव, खलील, खलील व नोकिया में है मुंबई को पस्त करने का दम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 क्रिकेट में अभियान का आगाज मुंबई इंडियंस पर ब्रेबॉर्न स्टेडियम में चार विकेट से जीत के साथ किया। अब दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें मुंबई इंडियंस पर शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रिटर्न 14 वें व आखिरी लीग मैच में भी जीत को दोहरा लगातार तीसरी और अपनी कुल आठवीं जीत के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने पर लगी हैं। दिल्ली ने जीत के साथ आगाज, लगातार दो हार और फिर अगले आठ मैचों में हार- जीत, हार- जीत के क्रम को पिछले लगातार दोनों मैच जीत तोड़ दिया है। 13 मैच के बाद मात्र तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर मुंबई इंडियंस को हल्के लेने की गलती दिल्ली कैपिटल्स कतई नहीं कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई ने अपने पिछले अंतिम दो मैचों में एक में कड़े संघर्ष में हारा और एक जीता। वहीं दिल्ली के 13 मैचों में सात जीत और छह हार से 14 अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अपने सभी 14 लीग मैच खेल 16 अंक ही हासिल किए हैं लेकिन नेट रन रेट में दिल्ली फिलहाल उससे आगे हैं।
ऑलराउंडर मिचेल मार्श (251 रन ) के सही वक्त पर रंग में आ लगातार अद्र्धशतक जमा दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रन और पंजाब किंग्स ंपर आठ विकेट से जीत दिला उसकी अंतिम लीग में फिर मुंबई पर जीत की आस जगाई हैं। मौजूदा सीजन में दिल्ली के लिए पांच अद्र्बशतक जमा सबसे आगे चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (427 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (301 रन) ,रॉमैन पॉवेल (207 रन), अक्षर पटेल (163 रन) और ललित यादव(163 रन) ने यह दिखाया कि उनमें अपनी टीम को संकट से उबारना आता है। दिल्ली को अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (259 रन) का बुखार से स्वस्थ हो जाने के बावजूद मैच फिट होने के लिए जूझना जरूर अखर रहा है। पृथ्वी शॉ के पिछले चार मैचों से बाहर रहने के कारण दिल्ली का श्रीकर भरत के नाकाम रहने से जरूर दिक्कत पेश आई है। अच्छी बात यह है कि बतौर ओपनर सरफराज खान ने पंजाब के खिलाफ अपनी 32 रन की छोटी तेज पारी दिल्ली पर जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को खासतौर पर देर से रंग में लौटे मुंबई के विकेट लेने में आगे चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(12 विकेट), डैनियल सैम्स (12 विकेट) और रमणदीप सिंह (4 विकेट) के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर कुमार कार्तिकेय (5 विकेट) से जरूर चौकस रहना होगा।
मुंबई इंडियंस को जीतना है तो ं रंग जमाने बाद भटके और फिर रंगत पाने वाले तीन अद्र्धशतक जमा चुके इशान किशन (370 रन) व कप्तान रोहित शर्मा (266 रन)की सलामी जोड़ी, दो अद्र्बशतक (376 रन) के साथ टिम डेविड (152रन) को दिल्ली के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि उनके पास गंवाने को अब कुछ नहीं है। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि उसके लेग स्पिनर कुलदीप यादव (20 विकेट), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद(16 विकेट), शार्दूल ठाकुर (13 विकेट), एनरिख नोकिया (सात विकेट) और मिचेल मार्श (चार विकेट) सही वक्त पर रंग में आ गए हैं। खासतौर पर नोकिया, शार्दूल व खलील के साथ कुलदीप यादव में मुंबई को एक बार फिर पस्त करने का दम है। खासतौर पर पहले मैच की तरह कुलदीप यादव के साथ ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर ललित यादव और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल रंग में रहे हैं तो फिर मुंबई इंडियंस के लिए खासतौर पर मिडलओवर में संभलना मुश्किल हो जाएगा।
—————-
मैच का समय : शाम साढ़ेसात बजे से