रविवार दिल्ली नेटवर्क
धौलपुर : धौलपुर-सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 3 शातिर सायबर ठगों को किया गिरफ्तार धौलपुर-सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 3 शातिर सायबर ठगों को किया गिरफ्तार एंकर- धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये 3 सायबर ठगों को गिरफ़्तार किया है। सदर थाना पुलिस के थाना अधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया सदर थाना पुलिस, सायबर सेल धौलपुर एवं डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए केला देवी मंदिर रीको एरिया के पीछे से 3 सायबर ठगों अनुराग मुदगल निवासी धनोरा,रामजीत गुर्जर निवासी रहल एवं मुद्दसर निवासी सीकरी डीग को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त किए गए 3 मोबाइल एवं 3 सिम कार्ड ज़ब्त किये हैं। उक्त ठग गूगल पर फर्जी साइट बनाकर एवं उसे साइट पर फर्जी नंबर डालकर वृंदावन में फोगा आश्रम में रूम बुक करने का बहाना बनाकर एवं दिल्ली में यूपीएससी रूम दिल्ली ओ आर एन नाम से फर्जी साइट , टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर लोगों एवं यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को सस्ती दरों पर रूम उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन एडवांस पैसे डलवा कर साइबर ठगी करते थे। आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी के दिल्ली यूपी सहित विभिन्न राज्यों में अनेक मामले दर्ज हैं। आगे की जाँच जारी है।