रविवार दिल्ली नेटवर्क
रुद्र्प्रयाग : रुद्र्प्रयाग जिले में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। अभी तक 94 हजार 223 तीर्थ यात्रियों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया है। बारिश से भुजगली से चन्द्रशिला तक सुरम्य मखमली बुग्याल हरियाली से आच्छादित होने से तुंगनाथ यात्रा पड़ावों की खूबसूरती बढ़ने लगी है। गत 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर आयी आपदा के कारण तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आयी, लेकिन मौसम साफ होने के बाद तुंगनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। तुंगनाथ धाम में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और सैलानियों की आवाजाही से तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा होने के साथ ही मन्दिर समिति की आय में भी वृद्धि हुई है। 10 मई को भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोले गये थे। कपाट खुलने के बाद से ही प्रतिदिन हजारों तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम पहुंचने लगे थे। तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि इस वर्ष भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद से ही तीर्थ यात्रियों की आवाजाही बड़ी संख्या में शुरू हो गयी थी, जो कि 30 जुलाई तक जारी रही, लेकिन 31 जुलाई को केदारनाथ धाम की यात्रा प्रभावित होने के कारण तुंगनाथ धाम की यात्रा भी खासी प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि तुंगनाथ घाटी में धीरे-धीरे मौसम खुशनुमा हो रहा है, इसलिए सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह से तुंगनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।