रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : लालू यादव के करीबी और राजद के राष्ट्रीय महासचिव रहे श्याम रजक आज जदयू में शामिल हो गए. उनको जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. उन्होंने करीब 10 दिन पहले राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. श्याम रजक की जदयू में ये दूसरी पारी है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से संगठन को नयी मजबूती मिलेगी. लालू यादव के करीबी माने जाने वाले श्याम रजक ने आज जदयू का दामन थाम लिया. उनके साथ, बड़ी संख्या में समर्थक भी जदयू में शामिल हुए. इसके लिए जदयू के प्रदेश कार्यालय में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवायी. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी व जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता इस दौरान उपस्थित रहे. जदयू में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं घुटन और अपमानित महसूस कर रहा था. मेरा सौभाग्य है कि मैंने नीतीश कुमार के साथ काम किया. मुझे जदयू के बड़े नेता तब मना कर रहे थे. लेकिन तब भवावेश में मैनें फैसला ले लिया था. चार साल मैनें प्रयास किया कि परिस्थितियां बदले लेकिन काम के लिए वहां राजनीति नहीं होती है. लालू यादव के प्रति उनकी नाराजगी दिख रही थी. श्याम रजक के जदयू में शामिल होने पर राजद ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मगर तय है कि इस मसले पर भी राजनीति गरम होने वाली है.