- मौजूदा चैंपियन भारत का पहला मैच पहले दिन मेजबान चीन से
- भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से 14 सितंबर को भिड़ेगा
- दोनों सेमीफाइनल 16 सितंबर को खेले जाएंगे
- फाइनल व तीसरे-चौथे स्थान का मैच 17 सितंबर को होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में पेरिस में अपना ओलंपिक कांस्य पदक बरकरार रखने वाली भारतीय टीम चीन की हुलुनबुइर सिटी, इनर मंगोलिया में 8 से 17 सितंबर, 2024 तक होने वाली हीरो पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में अपना खिताब बरकरार रखने उतरेगी। भारत की इस टीम में पेरिस ओलंपिक में कांसा बरकरार रखने वाली टीम के दस खिलाड़ी शामिल हैं जबकि बतौर रिजर्व गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक और ड्रैग फ्लिकर टीम के साथ गए जुगराज सिंह, ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंदल, उत्तम सिंह , नीलकांत शर्मा और नवोदित स्टाइकर गुरजोत सिंह को जगह दी गई है। पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का हॉकी फैंस सोनी स्पोटर्स नेटवर्क के सोनी स्पोटर्स टेन 1 चैनल पर और सोनी लिव पर सीधे प्रसारण देख सकते हैं। एशियन हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) इसमें मौजूदा चैंपियन भारत, मेजबान चीन, दक्षिण कोरिया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, जापान और मलयेशिया जैसी एशिया की छह शीर्ष पुरुष टीमों के शिरकत करने की पु्ष्टि कर चुकी है।
यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा और सभी छह टीमें इसमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। आठ सितंबर से शुरू हो रही पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दिन सभी छह टीमें खेलेंगी और इसका आगाज दक्षिण कोरिया और जापान के बीच मैच से होगा, पाकिस्तान और मलयेशिया दूसरे तथा भारत और चीन दिन के तीसरे और आखिरी मैच में आमने सामने होंगी। सभी मैचों का प्रसारण सोनी स्पोटर्स टेन 1 चैनलों पर किया जाएगा।भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ेगा। इसमं कुल 20 मैच खेले जाएंगे और शीर्ष दो टीमें 17 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। एशियन हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) के अध्यक्ष फुमियो ओगुरा ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पुरुष एशियन ट्रॉफी हॉकी का सीधा प्रसारण सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर किया जाएगा। सोनी स्पोटर्स के साथ मिलकर हम हॉकी को और लोकप्रिय बना आने वाली पीढ़ी को हॉकी खेलने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।’
सोनी स्पोटर्स नेटवर्क सोनी स्पोटर्स टेन 1 चैनल पर पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के मैचों के प्रसारण का कार्यक्रम :
- 8 सितंबर : दक्षिण कोरिया वि.जापान (सुबह 11 बजे से), मलयेशिया वि.पाकिस्तान (दोपहर सवा बजे से), भारत वि.चीन (शाम साढ़े तीन बजे से)।
- 9 सितंबर : भारत वि.जापान (सुबह 11 बजे से), चीन वि. मलयेशिया ((दोपहर सवा बजे से), पाकिस्तान वि. जापान (शाम साढ़े तीन बजे से)।
- 11 सितंबर : पाकिस्तान वि. जापान (सुबह 11 बजे से), भारत वि. मलयेशिया (दोपहर सवा बजे से), चीन वि.द. कोरिया (शाम साढ़े तीन बजे से)।
- 12 सितंबर: जापान वि. मलयेशिया (सुबह 11 बजे से),द. कोरिया वि. भारत (दोपहर सवा बजे से), चीन वि.पाकिस्तान (शाम साढ़े तीन बजे से)।
- 14 सितंबर: मलयेशिया वि. द. कोरिया जापान(सुबह 11 बजे से),भारत वि.पाकिस्तान (दोपहर सवा बजे से), जापान वि.चीन (शाम साढ़े तीन बजे से)।
- 16 सितंबर:पांचवे -छठे स्थान के लिए मैच : पूल में पांचवें व छठे स्थान पर रही टीमों के बीच मैच (सुबह साढ़े दस बजे से)।
- पहला सेमीफाइनल: पूल में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच(दोपहर 1 बजे से)।
- दूसरा सेमीफाइनल : पूल में पहले व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच ( शाम साढ़े तीन बजे से)।
- 17सितंबर: तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच :पहले व दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के बीच (दोपहर 1 बजे से)
- फाइनल :पहले व दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच (शाम साढ़े तीन बजे से) ।