दीपक कुमार त्यागी
- साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में कृषि उत्पादन मंडी समिति गाजियाबाद के सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में 6 बीघे जमीन पर बने चबूतरों को कब्जा मुक्त करवाने के लिए चला बड़ा अभियान।
- लगभग 40-45 वर्ष के बाद योगीराज में किसानों के हक को मारने वाले मंडी माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, आज कार्रवाई के दौरान विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
गाजियाबाद : गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद की नवीन फल और सब्जी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ आज योगी के बुलडोजर की कार्रवाई चली। यहां 6 बीघा जमीन पर बने किसानों के चबूतरों को अवैध रूप से कब्जा जमाकर के बैठे माफियाओं से मुक्त कराने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति गाजियाबाद के सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है एक बड़ा अभियान। आज कार्रवाई के दौरान मौके पर क्षेत्रीय एसीपी रजनीश उपाध्याय व लिंक रोड़ थानाध्यक्ष प्रीति सिंह के नेतृत्व बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात रही। यहां आपको बता दें कि साहिबाबाद मंडी में लगभग 6 बीघे जमीन पर किसानों के लिए फल व सब्जी बेचने के लिए बने चबूतरों पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर बैठे लोगों के द्वारा किसानों को फल व सब्जी बेचने नहीं दिया जा रहा था, जिसके चलते आज मंडी समिति गाजियाबाद ने यह बड़ी कार्रवाई की।
नोटिस देने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कार्रवाई से पहले चबूतरों पर पहले से कब्जा जमाकर के बैठे आढ़तियों व लोगों को एकबार फिर आधे घंटे का समय दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी जब उन्होंने चबूतरों को खाली नहीं किया तो बुलडोजर ने अपनी कार्रवाई शुरू की। हालांकि इन लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर मंडी प्रशासन की आज की कार्रवाई का जमकर के विरोध करते हुए, आज की कार्रवाई को सरासर ग़लत बताया, आज कार्रवाई के विरोध में मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लेकिन मंडी प्रशासन ने बिना किसी दवाब में आये किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए अपनी कार्रवाई को बेखौफ जारी रखने का कार्य किया।
हालांकि आज कार्रवाई के दौरान कुछ आढ़तियों ने जमकर हंगामा भी किया, मौके पर जमा कुछ लोग ने मंडी समिति के द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं बहुत सारे लोगों व आढ़तियों ने मंडी सचिव सुनील शर्मा के द्वारा आज की जा रही कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा कि साहिबाबाद मंडी के 40-45 वर्ष के इतिहास में पहली बार मंडी में अवैध कब्जाधारी माफियाओं के खिलाफ धरातल पर योगीराज में कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मंडी में फल व सब्जियों की विभिन्न राज्यों से आवक होती है, इसलिए मंडी में अब नये इन्फ्रास्ट्रक्चर की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, शासन को उनकी इस मांग पर ध्यान देना चाहिए।
वहीं आज की कार्रवाई के संदर्भ में कृषि उत्पादन मंडी समिति गाजियाबाद के सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किसानों को उनका हक दिलाने के लिए योगीराज में पहली बार मंडी में अवैध कब्जों के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने कहा कि इसी क्रम में किसानों की उनके फल व सब्जियों को बेचने के लिए 6 बीघे में बने चबूतरों को अवैध कब्जों से पूरी तरह से मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज मंडी में चबूतरों को खाली कराने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा लगभग 150 पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यहां आपको बता दें कि गाजियाबाद जनपद के दिल्ली बार्डर के समीप साहिबाबाद में स्थित नवीन फल और सब्जी मंडी में बागपत, बुलंदहशहर, हापुड़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से रोजाना हजारों कि संख्या में किसान व व्यापारी अपना माल लेकर आते हैं, वहीं मंडी में अन्य राज्यों से भी बड़े पैमाने पर फल और सब्जियां आती है। लेकिन मंडी में अतिक्रमण होने के चलते इन सभी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, वही मंडी समिति व उत्तर प्रदेश सरकार को भी भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती थी, ऐसी स्थिति में चबूतरों से अतिक्रमण हटने से किसानों, मंडी के लाइंसेंस धारी व्यापारियों व आम जनमानस को बड़ी राहत मिलेगी और भविष्य में किसानों, मंडी समिति व उत्तर प्रदेश सरकार को आर्थिक लाभ मिलेगा।