रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनिंग कर रही एक महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय तरीके से बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी। इस मामले को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया था। जिसके बाद इस मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। आरजी कर मेडिकल अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डाॅ. संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया है।
पिछले महीने आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल एंड कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ आरोपियों ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। इन मामलों में कॉलेज की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. संदीप घोष से 15 दिनों से ज्यादा समय से पूछताछ चल रही थी। इस बीच, ईडी ने उनके कार्यकाल के दौरान संगठन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत संदीप घोष और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, संदीप घोष को 16 अगस्त से लेकर अब तक 16 दिनों में दो बार सीबीआई पूछताछ और दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट का सामना करना पड़ा। केवल पिछले शनिवार और रविवार को घोष से पूछताछ नहीं की गयी। सोमवार को उन्हें फिर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में बुलाया गया। शाम को सीबीआई अधिकारी संदीप घोष को वहां से निज़ाम पैलेस स्थित वित्तीय भ्रष्टाचार शाखा कार्यालय ले जाया गया। सीबीआई ने जानकारी दी है कि इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच 25 अगस्त की सुबह सीबीआई की टीम ने कोलकाता के बेलेघाटा स्थित संदीप घोष के घर पर छापेमारी की। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है।