सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ललित यादव के 29 गेंद पर अविजित 46 तथा प्रिंस यादव (3/15) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पुरानी दिल्ली 6 ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स पर सोमवार रात अपने अंतिम लीग मैच में 33 रन की जीत की बदौलत अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपएल) टी -20 क्रिकेट के प्ले ऑफ में जगह बना ली।
कप्तान ललित यादव (29 गेंद, अविजित 46) और युग गुप्ता (30 गेंद, 44 रन) की बढ़िया पारियों की बदौलत पुरानी दिल्ली 6 ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 20 ओवर में छह विकेट पार 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पुरानी दिल्ली 6 ने पारी के शुरू में पॉवरप्ले में ही तीन विकेट मात्र 38 रन पर गंवा दिए। केशव दलाल और युग गुप्ता ने मौके पर चौके जड़ पुरानी दिल्ली को संभालने की कोशिश की लेकिन जोंटी सिद्धू ने 11ओवर में दलाल (28 रन, 20 गेंद) को आउट कर पैवेलिय लौटाया। वहीं युग गुप्ता (30 गेंद, 44 रन) ने पुरानी दिल्ली छह के स्कोर को 12.2 ओवर में 100 रन पर पहुंचाया था कि तभी अगली गेंद पर युग आउट हो गए। मयंक गुसाई ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए और 16 वें अेवर में दादर की गेंद पर आउट हो गए और पुरानी दिल्ली 6 ने 16 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाए थे। ललित यादव ने 29 गेंद पर अविजित 46 औा सुमित चिकारा ने दस गेंदों पर अविजित 19 रन बना पुरानी दिल्ली को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। राजेंद्र दादर (2 /29) सेंट्रल दिल्ली किंग्स के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
जवाब में प्रिंस यादव (3/15) ने जोंटी सिद्धू (34 गेंद, 52 रन) और लक्ष्य थरेजा (26 गेंद ,34) की अच्छी पारियों के बावजूद सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन पर रोक कर पुरानी दिल्ली6 को 33 रन से जीत दिला कर ही दम लिया। प्रिंस यादव ने ध्रुव कौशिक (2 रन) को आउट कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को पहला झटका दिया। शुरू के छह ओवर में सेंट्रल दिल्ली ने दो विकेट मात्र 39 रन पर खो दिए थे। थरेजा 26 गेंद पर 34 रन बना नौवें ओवर मशं आउट हो पैवेलियन लौट और शुरू के दस ओवर में तीन विकेट 57 रन पर खो दिए थे। 0 शिवम शर्मा ने हितेन दलाल (27 रन, 25) को 14 वें ओवर में आउट कर पैवेलियन लौटाया । सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 15 ओवर में 100 रन बनाए। प्रिंस यादव ने 17 वें ओवर में इम्पैक्ट सब के रूप में आर्यन राणा को आउट कर पुरानी दिल्ली 6 की मैच पर मजबूत पकड़ बना दी। जोंटी सिद्धख ने 19 ओवर में 31 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिप इसी ओवर मे प्रिंस यादव ने उन्हें आउट कर दिया। आयुष सिंह ने मैच के अंतिम ओवर में दो विकेट चटका उसे जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचा दिया।