जौनपुर में मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Health department alert regarding monkey pox in Jaunpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जौनपुर : जौनपुर में शासन के आदेश पर मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।जनपद में पिछले 21 दिनों में विदेशों से आए हुए लोगो की खास निगरानी की जा रही है। इसके लिए जिले में अलग से टीम गठित कर दी गयी है।हालांकि मंकी पॉक्स का अभी तक कोई मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट होने की एडवाइजरी जारी कर दी गयी है।जिला अस्पताल में मंकी पॉक्स के मरीजो के लिए अलग से बेड रिजर्व भी कर दिए गए है।

सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जौनपुर जनपद में मंकी पॉक्स का कोई मरीज नही है।जिले में अगर कोई विदेश,साउथअफ्रीका,कनाडा,नाइजीरिया, कीनिया आदि अन्य देशों से आता है तो उस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।अगर आए हुए लोगो को सर्दी बुखार एलर्जी जैसे लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ के लिए भेजा जाएगा।जिला अस्पताल के में भी मंकी पॉक्स मरीजो के लिए अलग से बेड रिजर्व कर दिए गए है।