टीएमयू की ओर से महिला सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक

Street play on women's safety by TMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी-सीसीएसआईटी की ओर से छजलैट ब्लॉक के मौदा तैया गांव में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर एनएसएस की ओर से हुए नुक्कड़ नाटक में महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं को सजीव तरीके से प्रस्तुत किया गया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे महिलाएं स्कूल से लेकर कार्यस्थल और कभी-कभी अपने घर में भी चुनौतियों का सामना करती हैं। नाटक ने समाज में मौजूद भेदभाव और उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला, जिसे देखकर दर्शकों ने इन समस्याओं की गंभीरता को समझा।

स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना किया। मौदा तैया रवाना होने से पूर्व सीसीएसआईटी के प्रिंसिपल प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने एनएसएस स्टुडेंट्स को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर भी प्रकाश डाला। छात्रों के इस ग्रुप का नेतृत्व सीसीएसआईटी के एनएसएस समन्वयक श्री मोहम्मद सलीम ने किया।