
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तेरह माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात माओवादियों को गंगालूर क्षेत्र से और छह अन्य माओवादियों को तर्रेम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने की है। गिरफ्तार माओवादियों पर कई घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।