रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र और पर्यटन महत्व के अन्य स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, समेत शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा जल महल से लेकर आमेर मावठे तक के इलाके का लगभग दो घंटे सघन निरिक्षण किया। उन्होंने किशनपोल बाजार स्थित महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट को फिर से विकसित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की हवा महल के ठीक सामने फोटो पॉइंट विकसित किया जाएगा। साथ ही जल महल की पाल को फिर विकसित करने, और सुन्दर बनाने तथा वहां बोटिंग शुरू करने के निर्देश भी इस दौरान दिये गये। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुलाबी शहर में जर्जर इमारतों के संबंध में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जयपुर में पर्यटकों के लिये विशेष बसें चलाई जायेगी ताकि वे शहर की सुन्दरता निहार सके। .