बाराबंकी में एक बच्ची पर जंगली जानवर के हमले का मामला सामने आया

A case of attack by a wild animal on a girl came to light in Barabanki

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बाराबंकी : बहराइच के बाद बाराबंकी में भी एक बच्ची पर जंगली जानवर के हमले का मामला सामने आया है। पूरा मामला बाराबंकी में हरख रेंज के गौछौरा गांव से जुड़ा है। यहां एक रिजवाना नाम की एक दस वर्षीय बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी। तभी एक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला बोल दिया। जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो जंगली जानवर बच्ची पर टूट पड़ा। जंगली जानवर के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है।

घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वन दरोगा वीर भगत सिंह का कहना है कि जानवर भेड़िया है या कोई और यह अभी कह पाना मुश्किल है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गांव वालों का कहना है कि यह जंगली जानवर भेड़िया है।