रविवार दिल्ली नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक प्रेमी को लोगों ने पीटा. ये प्रेमी घूंघट ओढ़कर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. हालांकि, उस वक्त वहां के लोगों को लगा कि बुर्के वाला शख्स बच्चों का अपहरणकर्ता है, इसलिए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
मुरादाबाद: एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए, उससे मिलने के लिए क्या कुछ कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हमने अक्सर सुना है कि कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता है और उसके परिवार वालों की पिटाई करता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी को लोगों ने पीटा। ये प्रेमी घूंघट ओढ़कर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। हालांकि, उस वक्त लोगों को लगा कि बुर्के वाला शख्स बच्चा चोर है। इसलिए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के भोजपुर के पीपलसाना में एक प्रेमी घूंघट ओढ़कर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। लेकिन इस बार इस एरिया में कुछ बच्चे बैठे हुए थे। पर्दानशीन महिला पर शक हुआ। इसके अलावा पर्दानशीं महिला यानी युवक के पैरों में पुरुषों वाले जूते पहने हुए थे। इलाके के युवाओं को भी उनकी चाल में फर्क नजर आया। जिसके चलते क्षेत्र के युवक उसे पीछे से बुलाने लगे। लेकिन जैसे ही लोगों ने आवाज दी तो युवक तेजी से चलने लगा। तो युवक ‘बच्चा चोर, बच्चा चोर..’ कहने लगे।
युवक की आवाज पर इलाके के लोग जुट गये और पर्दानशीं प्रेमी को पकड़ लिया। वहां जुटे लोगों ने उनसे घूंघट हटाने को कहा। लेकिन उन्होंने लोगों को मना कर दिया। जिसके बाद गुस्साए युवक ने घूंघट खींच लिया। लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि इस घूंघट के अंदर जो शख्स था वह कोई महिला नहीं बल्कि एक दाढ़ी वाला आदमी था। जिसके बाद लोगों ने कहा कि वह लड़का बच्चों का अपहरणकर्ता है। ये बॉयफ्रेंड कहने लगा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है। युवक ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार वालों के डर से बुर्का पहना था। लेकिन लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया।
मोहल्ले वालों ने बुर्का पहने युवक को यह सोचकर पीटना शुरू कर दिया कि वह बच्चों के अपहरणकर्ता गिरोह का है। लेकिन कोई भी नागरिक उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था, जिसके कारण एकत्रित भीड़ ने उसे पीटा। लेकिन चौंकाने वाली जानकारी यह है कि लोगों को इस प्रेमी के पास एक नकली प्लास्टिक की खिलौना पिस्तौल भी मिली। इसलिए नागरिकों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम चांद भूरा बताया. भोजपुर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उसे किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया और उसके खिलाफ शांति भंग की धारा में मामला दर्ज किया गया है।