राज्य सरकार ने पुलिस विभाग की भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया

The state government decided to give 33 percent reservation to women in the recruitment of police department

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राज्य सरकार ने पुलिस विभाग की भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजन लाल की अध्यक्षता में जयपुर में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया। इसके लिए कैबिनेट ने राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में संशोधन करने को मंजूरी दी है।

कैबिनेट की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा तथा संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने संवाददाताओं को बैठक में किये गये निर्णयों की जानकारी दी। श्री बैरवा ने कहा कि महिलाओं को पुलिस में 33 फीसदी आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

श्री बैरवा ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति संबंधी नियमों में संशोधन किया जायेगा। मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि सरकार संकल्प पत्र के वादों को एक-एक कर पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने आज बिजली उत्पादन के लिए प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 3 हजार 150 मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन की परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन को भी मंजूरी दी है।