सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विशांत भाटी ( 31 गेंद, 42 रन) , कप्तान जोंटी सिद्धू ( 25 गेंद, 37 रन)और आर्यन राणा (29 गेंद, 35 रन) की बढ़िया पारियों की भागीदारी की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को अपने अंतिम लीग में मंगलवार रात 58 रन से हराकर अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) पुरुष टी -20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में स्थान बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के अब दस मैचों से आठ अंक हैं और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब नॉर्थ दिल्ली स्टाइकर्स के आखिरी मैच पर टिकीं हैं।
आर्यन राणा (29 गेंद, 35 रन) की विशांत भाटी ( 31 गेंद, 42 रन) के साथ दूसरे विकेट की 62 रन तथा कप्तान जोंटी सिद्धू के साथ 46 गेंदों में 76 रन की भागीदारियों की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में निराशाजनक शुरुआत से उबर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विशांत भाटी ने खासतौर पर स्पिनरों को निशाना बनाया और शिवांक वशिष्ठ की गेंद को उड़ाने से पहले स्टंप आउट होने से पहले अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े । आर्यन राणा को दो ओवर में दो जीवनदान मिले। अखिल चौधरी ने पारी के 18 वें ओवर में अपने दूसरे स्पैल में आर्यन राणा और केशव डबास (5) को लगातार गेंदों पर आउट कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को लगातार दो झटके दिए। जोंटी सिद्धू और मनी ग्रेवाल (5) को एक ही ओवर में दीपक पूनिया ने आउट किया। लक्ष्य थरेजा ने अंतिम दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
शौर्य मलिक (3/13) और मनी ग्रेवाल (3/30) ने धारदार गेंदबाजी कर वेस्ट दिल्ली लॉयंस को कप्तान शिवांक वशिष्ठ (32 गेंद पर 42 रन) और इम्पैक्ट प्लेयर एकांश डोबाल (25 गेंद, 33 रन) की 42 गेंदों पर 64 रन की भागीदारी के बावूजद वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 18.3 ओवर में 121 रन पर ढेर कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को शानदान जीत दिलाई। वेस्ट दिल्ली लॉयंस के लिए सलामी बल्लेबाज अंकित ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। शोर्य मलिक ने विवेक यादव, अनमोल शर्मा और दीपक पूनिया को आउट कर वेस्ट दिल्ली लॉयंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।