रविवार दिल्ली नेटवर्क
मैहर : शारदेय नवरात्र को लेकर मैहर में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कमिश्नर आईजी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में मैहर नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद अधिकारियों ने शारदा शक्ति धाम प्रागंण का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर और परिसर का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पावर प्वाइंट के जरिए प्रमुख विषयों को प्रस्तुत किया। इस दौरान संभागायुक्त ने कहा कि मैहर मां शारदा के दर्शन के लिए दूरदराज से लाखो की संख्या में दर्शन करने दर्शनार्थी आते है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भ गृह के पास यात्रियों के आगमन पर नियंत्रण के साथ व्यवस्थित दर्शन सभी दर्शनार्थियों को हो सके इसका विशेष इंतजाम होना चाहिए।