रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा आराधना का पावन हर तालिका तीज पर्व आज देशभर में उत्साह से मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिनें अपनी पति की लंबी उम्र और निरोग रहने की कामना के साथ निर्जला व्रत करती हैं। शाम को घर घर पर फुलेरा सजाकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है।
हर साल यह भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते हैं. इस साल की हर तालिका तीज के दिन रवि योग, शुक्ल योग और ब्रह्म योग है. आज सुहागन महिलाएं सरगी खाकर निर्जला व्रत रखी हैं. यह व्रत आज सूर्योदय से लेकर कल सूर्योदय तक बिना अन्न और जल का होगा. उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा किया जाएगा. मध्यप्रदेश के उज्जैन में हर तालिका तीज व्रत करने वाली महिलाओं ने भगवान महाकाल के दर्शन और पूजा आराधना की। वहीं वाराणसी में इस दिन की तैयारी के लिए महिलाएं मेंहदी लगवा कर पूजा की तैयारी करती हुई दिखाई दीं। तीज पर्व का उल्लास नेपाल में भी देखा गया जहां महिलाएं भगवान शिव के भजनों पर झूम उठीं।