रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, को भारत इलेक्ट्रिसिटी – पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित “नोडल एजेंसी ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में आरईसी की अभिनव पहल और नेतृत्व का प्रमाण है, जो भारत के बिजली बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित करता है।
यह पुरस्कार बहुप्रतीक्षित पावरजेन इंडिया और इंडियन यूटिलिटी वीक 2024 के दौरान प्रदान किया गया, जो एक प्रमुख कार्यक्रम है जो उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आरईसी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक (आरडीएसएस), श्री प्रभात कुमार सिंह ने पुरस्कार स्वीकार किया, जिससे कंपनी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और भारत की सतत ऊर्जा यात्रा में एक प्रमुख प्रतिभागी के रूप में इसकी भूमिका पर बल मिला।
आरईसी लिमिटेड ने देश के बिजली क्षेत्र को आधुनिक बनाने और सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बिजली की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) सहित अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से, आरईसी ने देश के ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
भारत इलेक्ट्रिसिटी – पॉवरिंग इंडिया पुरस्कार भारतीय विद्युत और उपयोगिता क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन और नवाचार को मान्यता देता है, तथा उद्योग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करता है।