- इंडिया बी के लिए अर्द्धशतक जड़ने के बाद सैनी ने इंडिया ए के दो विकेट चटकाए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मुशीर खान (181 रन, 373 गेंद, 5 छक्के, 16 चौके) की बेहतरीन पारी और नवदीप सैनी (56 रन, एक छक्का, आठ चौके) के साथ आठवें विकेट की 205 रन की भागीदारी की बदौलत पहली पारी में 321 रन बनाने वाली इंडिया बी के खिलाफ इंडिया ए ने बेंगलुरू में चार दिवसीय दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट मैच में दूसरे दिन का खेल बंद होने अपनी पहली पारी मे 35 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बनाए। तब रेयन पराग 49 गेंद खेल चार चौकों की मदद से 27 और केएल राहुल 80 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाकर क्रीज पर थे । बढि़या आगाज के बाद कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी के रूप में दो विकेट 66 रन पर गंवाने के बाद पराग और केएल राहुल ने संभल कर बल्लेबाजी तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़ इंडिया ए की पहली पारी संभाली। इंडिया बी के लिए नवदीप सैनी ने निचले क्रम में बढ़िया अर्द्बशतक जड़ने के बाद गेंद से धार दिखा कर इंडिया ए की पहली पारी में शुक्रवार को गिरने वाले दोनों विकेट चटकाए हैं। इंडिया बी से पहली पारी में इंडिया ए अभी 187 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। चिन्नास्वामी मैदान की पिच पहले दिन की तुलना में शुक्रवार को दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए कहीं आसान दिखी और इस पर चाहे वह इंडिया बी के लिए बड़ी पारी खेलने वाले मुशीर हों या सैनी अथवा इंडिया ए के कप्तान शुभमन उनके सलामी जोड़ीदार मयंक या पराग व केएल राहुल जिसने भी इस पर कुछ धैर्य दिखाया वह रन बनाने में कामयाब रहा।
मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने सकारात्मक अंदाज में इंडिया ए की पारी का आगाज कर तेजी से 14 ओवर में चार रन की औसत से 56 रन जोड़े कि तभी इंडिया बी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कप्तान गिल (25 रन, 43 गेंद, 3 चौके) को बोल्ड कर इंडिया ए को पहला झटका दिया। सैनी ने अपने अगले ओवर में बढ़िया खेल रहे स्थानीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (36 रन, 45 गेंद, आठ चौके)को ऑफ स्टंप से जरा बाहर निकलती गेंद को खेलने पर मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटाया औार इंडिया ए ने दूसरा विकेट 66 रन पर खो दिया। मोहम्मद सिराज की तबियत खराब होने के बाद इंडिया बी में खेलने का मौका पाने वाले भारत के लिए टेस्ट, वन डे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी ने इंडिया ए की पहली पारी मे आठ ओवर गेंदबाजी कर 36 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं।
मुशीर खान(अविजित 105) और नवदीप सैनी (अविजित 27) ने पहले दिन के सात विकेट पर 202 रन से इंडिया बी की पहली पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 299 रन पर पहुंचाया था कि तभी मुशीर इंडिया ए के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की स्पिन हो भीतर आई गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। इंडिया के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज आकाशदीप ने यश दयाल (10 रन, एक छक्का, एक चौका) को अपने 27वें ओवर की अंतिम पूर्व गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया और नवदीप सैनी को रेयान पराग के हाथों कैच करा इंडिया बी की पहली पारी 321 रन समेट दी।